जीत के जश्न में डूबा बालाघाट, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, कटंगी और वारासिवनी
बालाघाट (अक्षर सत्ता) | बालाघाट की 6 विधानसभाओं की गणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। बालाघाट की 6 विधानसभाओं बालाघाट, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, कटंगी और वारासिवनी के परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जारी किये गए। मतगणना से पूर्व प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना कर्मियों का तृतीय व फाइनल रेंडमाईजेशन के पश्चाात डाक मतपत्रों की शार्टिंग के साथ मतगणना प्रारंभ हुई। प्रेक्षकों और कलेक्ट्रर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा तथा एसपी समीर सौरभ की निगरानी रही। इसके अलावा उन्होंने लगातार हर राउंड पर विधानसभाओं का बारी बारी से अवलोकन करते रहे।
विधानसभा के प्रत्याशियों को मिले वोट
- बैहर विधानसभा
विधानसभा बैहर में नोटा सहित 11 प्रत्या्शियों के लिये डाक मतपत्रों सहित कुल 195357 विधिमान्य मतों में भगत सिंह नेताम 89591, संजय उइके 90142, अशोक मसीह धुर्वे 2543, फत्तेगसिंह कमलेश 8646, डिल्ल नसिंह कोडापे 455, दीपक उइके 434, बुधराम धुर्वे 423, रोशनी तिलगाम 758, सोनल सिरसाम 1045, संजय मसराम 1320 और नोटा को 3484 मत प्राप्ते हुए। संजय उइके को रिटर्निंग अधिकारी विवेक केवी द्वारा विजय घोषित किया गया।
- लांजी विधानसभा
लांजी विधानसभा के डाक मतपत्र सहित कुल विधिमान्य मत 210377 में अभ्यकर्थी अशोक मरठे को 3556, राजकुमार कर्राहे 101005, हिना लिखीराम कावरे 98232, बसंत कुमार बोपचे 1218, मोतीलाल/बिसराम बिसेन 509, ओमप्रकाश उर्फ ओम येड़े 587, चुन्नेलाल सुदराम हरदे 1448, ज्योति ईश्वर उमरे 1721, ताराचंद कचलाहे 1000, सुनील शर्मा 1101और नोटा को 1767 मत प्राप्तर हुए। राजकुमार कर्राहे को रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार कौरव ने विजेता घोषित किया ।
- परसवाड़ा विधानसभा
विधानसभा परसवाड़ा के आरओ बदेश्वर बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परसवाड़ा में नोटा सहित 10 प्रत्याशियों की चरणवार 19 राउंड में गणना की गई। विधानसभा के डाक मतपत्रों सहित कुल 192913 विधिमान्य मतों व डाक मतपत्रों में अभ्यर्थी मधु भाऊ भगत को 100992 मत, कावरे रामकिशोर (नानों) 75044, शिवशंकर दयाल 1404, कंकर मुंजारे 13542, ओमप्रकाश पटेल 308, जीवन सिंह टेकाम 241, पुष्पेन्द्र् पटले 269, ब्रजलाल टेकाम 418 और मुकेश बघेले को 695 और नोटा को 2021 मत प्राप्तव हुए । मधु भाउ भगत विजयी घोषित किये गए |
- बालाघाट विधानसभा
बालाघाट विधानसभा में डाक मतपत्र व ईवीएम के कुल 197841 विधिमान्य मतों में अनुभा मुंजारे को 108770, कमलकिशोर राउत को 1702, गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को 79575, शिव जायसवाल को 1021, जितेंद्र गोयल को 140, दिनेश 132, मोहन कुमार राउत 163, विजय कुमार पटले 110, अधिवक्ता सत्यप्रकाश सुल्केल को 114, अजेय विशाल बिसेन 2250, दिपक पंचेश्वेर को 291, धनीराम को 301, बब्बतन खान को 206, मनीषा नानु वैद्य को 570, महेंद्र सिहोरे को 246, रूपलाल कुतराहे को 1103, ज्ञानसिंह इडपांचे को 1147 और नोटा को 534 मत प्राप्त हुए । विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी उमेश चंद्र कौरव ने अनुभा मुंजारे को विजय घोषित किया।
- वारासिवनी विधानसभा
विधानसभा वारासिवनी में डाक मतपत्र व ईवीएम के कुल 175050 विधिमान्य मतों में अजाब शास्त्री को 7924, प्रदीप अमृतलाल जायसवाल (गुड्डा) को 78594, विवेक विक्की पटेल को 79597, डिलेन्द्रा पगारे को 995, रूपेश कुमार नगोटे को 202, इंजी. हीरालाल भगत को 159, चुन्नीेलाल भाउ धुवारे (कलार) को 229, दीपक पींचा को 193, मनोज मेहरबान (कलार) 267, मनोज लिल्हावरे को 5691, डॉ. रामलाल मसराम को 1199 और नोटा को 960 मत प्राप्त हुए। विवेक विक्की पटेल को आरओ द्वारा विजय घोषित किया गया।
- कटंगी विधानसभा
कटंगी विधानसभा में डाक मतपत्र सहित कुल विधिमान्य मत 176158 में अभ्य र्थी उदयसिंह पंचेश्व र गुरूजी 4743, गौरव सिंह पारधी 85950, इंजी प्रशांत भाऊ 11029, बोधसिंह भगत 64019, महेश सहारे 564, सदाशिव हरिणखेड़े 411, केशर बिसेन (बहन जी) 7167, भरत मुलकराज 446, भौनेंद्र मिश्रीलाल डहरवाल 1036, मुलकराज आनंद को 793 और नोटा को 1027 मत प्राप्त हुए। आरओ द्वारा सबसे अधिक मत प्राप्तर करने वाले प्रत्याशी गौरव पारधी को विजय घोषित किया गया।
إرسال تعليق