मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास और अटल श्रद्धा की विजय: शिवराज



भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेश की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि एक असाधारण और अभूतपूर्व विजय जनता के आशीर्वाद से भाजपा को मिली है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास और अटल श्रद्धा की विजय है।
श्री चौहान ने प्रदेश में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते कहा कि यह विजय भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए, उस विकास की विजय है। यह विजय समाज के हर वर्ग के जो कल्याण के काम किए हैं, गरीब कल्याण, किसान कल्याण, भांजे भांजियों के कल्याण के काम और माता और बहनों के सशक्तिकरण का अभियान जो चला इसकी एक कड़ी थी लाडली बहना योजना यह उन कामों की जीत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post