अति आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें : जयति सिंह



लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश  
जबलपुर /अक्षर सत्ता | जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह की अध्‍यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्चुअल रूप से अनुभाग व तहसील स्‍तरीय अधिकारी भी जुड़े थे। इस दौरान उन्‍होने कहा कि अति आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े कार्यों के साथ-साथ रूटीन कार्य व आमजन की प्राथमिकताओं को देखें और उस दिशा में कार्य करें। 
बैठक में उन्‍होनें विभागवार सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर कहा कि जिले में सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग सुधारे। 50 दिन के अधिक प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। साथ ही लंबित पत्रों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय प्रकरणों का निराकरण करें और विभागीय लक्ष्‍यों को पूरा करने की दिशा में कार्य करें। इस दौरानमुख्य रूप से राजस्व, आदिम जाति कल्याण, माइनिंग, एमपीबी, हेल्थ, पीएचई व शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिेये।   
उन्होंने कहा कि कुंडम, सिहोरा, मझौली व जबलपुर ब्लाक के लोक  स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये 8 दिसंबर को बैठक करने के निर्देश दिये। बैठक के प्रारंभ में उन्होंने सभी अधिकारियों को सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post