खुरसोड़ी में नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन के लिए नि:शुल्क कोचिंग



बालाघाट/अक्षर सत्ता। एक और जहां एक और जहां मध्य प्रदेश शासन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है वहीं बालाघाट जिले में भोपाल संभाग के जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे और मेघा लोकेश लिल्हारे निर्देशक छू लो आसमान के द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई स्थानों पर नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। जिसमें मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत खरसोदी में विगत डेढ़ माह से छू लो आसमान वालों की इकाई द्वारा नवोदय प्रवेश होने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर तैयारी की जा कराई जा रही है। जिसमें जिसमें ग्राम पंचायत कुरसोदी की सरपंच रजवंती बलराम लिल्हारे, सरपंच प्रतिनिधि बलराम लिल्हारे का सहयोग है। इस मिशन को संचालित करने में प्रमोटर लोकेश राउडकर,प्रकाश सुलाखे, हरीश लिल्हारे, रवि सुलाखे युवा साथी इंदू लिल्हारे एवं अन्य के मार्गदर्शन में नि:शुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग क्लास का संचालन हो रहा है। जिसमें लगभग  30 बच्चे शिक्षा प्राप्त करनवोदय प्रवेश परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने