9 महीने में जबलपुर रेल मंडल ने कमाए 3415.77 करोड़



जबलपुर/अक्षर सत्ता। वित्तीय वर्ष 2023-24 के 9 माह (अप्रैल से दिसंबर 2023 तक) में मंडल को कुल रुपये 3415.77 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 3106.75 करोड़ से 9.95 प्रतिशत अधिक है। 
इसमें से 283.49 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 660.90 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 49.07 करोड़, माल परिवहन से रुपये 2641.99 करोड़, विविध आय रुपये 63.80 करोड़ शामिल है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने कहा कि जबलपुर मंडल रेल प्रशासन रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

Post a Comment

और नया पुराने