महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया क्षमता वर्धन प्रशिक्षण


सच्चा प्रयास समिति के संयोजन में आयोजन
बरगी नगर/अक्षर सत्ता । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा जबलपुर जनपद की ग्राम पंचायत मगरधा के अन्य पांच गांव के स्वयं सहायता समूहों के सदस्य लीडर्स का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति के संयोजन में  किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम अपूर्व गुप्ता, सरपंच इंदर सिंह तिलकाम, रोजगार सहायक भीकम मरावी की उपस्थिति में शुरू किया गया।
  • रोजगार मूलक कार्यों से जुड़ना चाहती हैं महिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थित हुई स्वसहायता समूह की अध्यक्ष सचिव और महिला सदस्यों का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत बहुत स्वसहायता समूह बने हुए हैं और समूहों को बने हुए लंबा समय बीत गया है। पर कुछ एक दो समूह ही मध्यान्ह भोजन बनाने का काम कर रहे हैं। बाकी के समूहों का किसी भी स्तर पर कोई प्रदर्शन नहीं है अधिकतर समूह निष्क्रिय हैं। महिलाएं चाहती हैं कि वह स्वयं कोई रोजगार स्वरोजगार स्थापित करें। 
जिसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इसके उपरांत उन्हें संबंधित विषय की विशेषज्ञ मार्केटिंग तथा अन्य सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने में मदद दी जाए। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ-साथ महिलाओं को समूह चलाने, बैंकिंग वित्तीय लेनदेन तथा समूह की बैठकों को आयोजित करने लिखा पढ़ी, दस्तावेजीकरण एवं अन्य कई आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलवाई जाए। जिससे महिलाएं दूसरों के भरोसे न रहकर स्वयं अच्छे से अपने समूह का संचालन और रखरखाव कर सकें।


कार्यक्रम की समाप्ति पर सच्चा प्रयास समिति के सचिव परवेज खान, सदस्य प्रेमलता चक्रवर्ती, रोशनी सैनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा लटटो बाई, रुक्मणी तथा माया कोकडे सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों का का विशेष सहयोग रहा। 

Post a Comment

أحدث أقدم