अगले तीन महीने और दौड़ेंगी दो फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनें


जबलपुर से बांद्रा और कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई 

जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर रेल मंडल से चलने वाली दो फेस्टीवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के फेरों में रेल प्रशासन द्वारा वृद्धि की गई है। जिससे कि अब जबलपुर से बांद्रा तथा दक्षिण भारत के लिए कोयंबटूर जाने हेतु यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से इटारसी, उज्जैन, रतलाम, बडौदा, सूरत मार्ग से बांद्रा जाने वाली ट्रेन नंबर 02134  को 29 मार्च तक तथा वापसी की ट्रेन नंबर 02133 को रेल प्रशासन ने 30 मार्च तक विस्तारित कर दिया है। जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से जाने वाली उक्त ट्रेन अब जनवरी में  समाप्त होने की जगह अब 29 मार्च तक जबलपुर से निरंतर चलेगी। 
श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह जबलपुर से इटारसी, भुसावल, पनवेल, चिपलुन, रत्नागिरी, थिविम, मडगांव, कन्नूर, तिरूर तथा पालघाट स्टेशन होकर कोयंबटूर जाने वाली यात्री गाड़ी नंबर 02198  के फेरों को भी विस्तारित करते हुए अब इससे 29 मार्च तक चलाया जाएगा। वापसी में भी यह ट्रेन कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को चलकर १ अप्रैल तक के  लिए विस्तारित की गई है। 
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उक्त दोनों फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की गई है। जिससे कि लोग सुगमता पूर्वक अपनी यात्रा कर सकते हैं। इन गाड़ियों में विस्तारित अवधि के लिए रेलवे आरक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post