बरगी बांध जल उपभोक्ता संस्था बसहा में किया गया ध्वजारोहण



बरगी नगर/अक्षर सत्ता। बरगी बांध रानी अवंती बाई सागर परियोजना की दायीं तट  नहर जल उपभोक्ता संस्था बसहा बंदरकोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात संस्था अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि उनके द्वारा किसान कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 



इस अवसर पर सुपरवाइजर शेख नसीम, बरगी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सरिता पटेल, अशोक कहार, संतोष पटेल, अजय विश्वकर्मा, मुन्नी लाल पटेल, सुखलाल, अरविंद पटेल, सदस्य टीसी धर्मेंद्र पटेल, बंटू पटेल, प्रदीप पटेल, सुकरत, मुकेश पटेल और क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

أحدث أقدم