मनकेड़ी स्कूल के पांच उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान
बरगी नगर/अक्षर सत्ता l सच्चा प्रयास एक अभियान समिति बरगी नगर द्वारा संस्था कार्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक निदेशक परवेज खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल रैकवार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के बारे में बताया गया l
- पांच विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
शासकीय प्राथमिक विद्यालय मनकेडी बस्ती के पांच प्रतिभावान छात्रों के कक्षा पांचवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्था द्वारा इस वर्ष भी क्रमशः सिद्धार्थ सोनी, सरस्वती झरिया, शिखा यादव, अंजलि गोंड़, दिवीशा झारिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल रैकवार, कार्यकर्ता लखन वंशकार, रानू यादव, पार्वती मेहरा, रोशनी सैनी और नगर के पूर्व जनपद सदस्य सुरेश डेहरिया तथा संस्था के सभी सदस्य तथा गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें