बरगी नगर/अक्षर सत्ता l गणतंत्र दिवस पर बरगी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बरगी नगर के टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का विशेष सम्मान किया गया | शिशु मंदिर बरगी नगर के छात्र कक्षा दसवीं में ऋषि पटेल 89.6 साक्षी साहू 86.6 एवं प्रवीण मेहरा का 75 परिणाम प्रतिशत रहा l
विद्यालय ने नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम में विद्यालय के राजाराम रोहित, दीपक अग्रवाल, प्रधानाचार्य भूपेंद्र त्रिपाठी, सीता त्रिपाठी ,देवी प्रसाद शुक्ला, अमित प्रजापति, बबीता पटेल तथा सरस्वती शिशु मंदिर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
إرسال تعليق