- ये अतिथि रहे मौजूद
फाइनल के इस महा मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कदीर सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार हामिद हुसैन, एमआईसी पार्षद गुलाम हुसैन, एमआईसी सदस्य पार्षद गुड्डू नबी, पार्षद याकूब अंसारी, पार्षद वकील अंसारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमीन कुरैशी, पूर्व पार्षद ताहिर अली, ताहिर खान, रानू मंसूरी, मज़हर उस्मानी , अशरफ राइन, अतीक मम्मा, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, परवेज अख्तर, आबिद मंसूरी, निहाल मंसूरी आदि मौजूद रहे।
- इनका रहा सहयोग
पूरे टूर्नामेंट में शाहनवाज़ अंसारी, जाविद मंसूरी ने अम्पायरिंग का दायित्व निभाया। आयोजन में अशरफ मंसूरी, जाहुरुल हसन, नियम मंसूरी, आबिद अंसारी, जावेद मंसूरी, मामू भाई, महमुदुल हसन, शानू मंसूरी, अफ़रोज़ अंसारी, तौफीक मंसूरी, रईस अंसारी, मकसूद मंसूरी, शुएब मंसूरी, पप्पू मंसूरी, मन्नी भाई, मुनईया भाई, जुनेद अंसारी, आमीर अंसारी, मोहम्मद भाई, अरहान भाई, लालू भाई, फेज़ान मंसूरी, मुहाफ़िज़ अंसारी आदि का सहयोग रहा।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें