अयोध्या एवं हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होंगे नर्मदा के तट
सीएम डॉ. मोहन यादव ने 409.53 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी
बरगी जिला जबलपुर में 3 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य,
आईटीआई से दीनदयाल चौक तक नवीन ब्रिज निर्माण की घोषणा
जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल
जबलपुर/अक्षर सत्ता। सीएम ड़ॉ. मोहन यादव ने कहा कि जाबालि ऋषि की इस धरती की अपनी विशेष पहचान है। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य शौर्य, साहस एवं पराक्रम ने भारतवर्ष को गौरवांवित किया है। उन्होंने अकबर जैसे शासक से युद्ध किया और अपनी वीरता का परिचय दिया। अपने जीवनकाल के अंतिम युद्ध में लड़ते हुए उन्होंने भारतवर्ष के सम्मान के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया लेकिन अकबर की गुलामी को स्वीकार नहीं किया। इसी प्रकार वीरांगना रानी अवंती बाई ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का साथ देकर अंग्रेजी शासकों से लड़ाई लड़ी। आज देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले का जन्मदिन भी है। इन तीनों ने सदैव नारी सम्मान को बढ़ाया है। रानी दुर्गावती के अविस्मरणीय योगदान के लिये उनकी कर्मभूमि में मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। यह उद्बोधन सीएम डॉ. यादव ने जबलपुर जिले के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर दिए।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन का प्रत्येक क्षण हमारे लिये सम्मान का विषय है। वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी अवंती बाई के शौर्य को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा। ताकि भावी पीढ़ी उनके इस योगदान को जान सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 करोड़ रुपये की राशि के रानी दुर्गावती के स्मारक का भी लोकार्पण किया। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मां नर्मदा प्रदेश की जीवन रेखा है। नमामि देवी नर्मदे परियोजना के तहत स्थानीय सभी घाटों को एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा एवं उन्हें अयोध्या एवं हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
संभाग में उद्योगों की विस्तृत श्रृंखला तैयार की जायेगी, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। संभाग में विकास कार्यों का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। विकास कार्यों की धुरी का केन्द्र प्रत्येक जिले के गांव एवं शहर को बनाया जा रहा है।
उन्होंने उत्तर मध्य विधानसभा विधायक डॉ. अभिलाष पांडे की मांग पर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये मंच से ही आईटीआई से दीनदयाल चौक तक नवीन ब्रिज बनाये जाने की भी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जबलपुर में आईटी पार्क एवं एलीवेटेड कॉरिडोर बनाये जाने की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में नई उचाईयों को छू रहा है। सीएम डॉ. यादव ने बताया कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा गर्भगृह में की जायेगी। भगवान राम ने अपने वनवास का अधिकांश समय चित्रकूट की धरती पर व्यतीत किया है। भगवान राम के चरण जहां-जहां भी पड़े हैं। उन स्थानों को तीर्थ के रूप में बनाया जायेगा। सीएम डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आहवान किया कि 22 जनवरी के इस भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम के लिए सभी अपने-अपने घरों में दीप जलायें एवं भगवान राम का स्मरण कर दीवाली मनाये।
उन्होंने बताया कि इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों की आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जायेगी। कार्यक्रम की शुरूआत में सीएम डॉ. यादव पुष्पवर्षा से जनता का स्वागत किया। जनता ने भी प्रदेश मुखिया का अभिनन्दन स्नेहिल भाव से किया। इस दौरान सीएम डॉ. यादव का स्वागत जनप्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक आदिवासी साफा, वीरनमाला, गजमाला देकर किया गया। साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पेंटिंग एवं पन्द्रहवीं एवं सोलहवीं सदी के मदन महल की पेंटिंग पुरातत्वविद शिवाकांत बाजपेयी द्वारा भेंट की गई।
- नवगठित सरकार नई उमंग के साथ कार्य करने के लिए एकजुट
कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने तक विकास के आयाम तैयार करने की शुरूआत सीएम डॉ. यादव ने की है। नवगठित सरकार नई उमंग के साथ कार्य करने के लिए एकजुट हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश में सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति के जीवन को बदलने के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहली कैबिनेट करने के लिए संस्कारधानी को चुना है। यह महाकौशल के विकास की प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महाकौशल भी उनके साथ कार्य करने के लिए तैयार है। प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इस सोच के साथ विकास की इस दौड़ में आगे रहेगा।
- इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इन्दु तिवारी, अभिलाष पाण्डे, नीरज सिंह एवं संतोष बरकड़े, म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, प्रभात साहू, सुभाष तिवारी सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं बड़़ी संख्या में जनमानस मौजूद था।
- जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बांटे हितलाभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से सुनयना चौधरी, रेशु बर्मन, सौरभ कुमार, शिवराज पटैल को आयुष्मान कार्ड, पुरूषोत्तम, कमलेश, प्रेम, अनिल आटिया, उमेश वंशकार को भू-अधिकार पत्र, गंगा आजीविका स्वसहायता समूह सीता गौड़, लक्ष्मी नारायण आजीविका स्वसहायता समूह की सीमा चौधरी को लखपति दीदी चेक एवं मनिया बाई चौधरी को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किया।
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुरवासियों को दी 409.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इन विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। 100.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 308.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
- बरगी जिला जबलपुर में 3 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य,
- एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन,
- शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना),
- रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण,
- महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड,
- संभाग क्र 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति,
- 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य,
- जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें