जबलपुर रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर रेल मंडल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल का मुख्य कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें डीआरएम  विवेक शील नें राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर राष्ट्र गान के साथ ध्वज को सलामी दी । तत्पश्चात उन्होंने जबलपुर मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 मे रेलवे के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। 
इस अवसर पर डीआरएम श्री शील ने  कहा कि जबलपुर मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर  राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है। यह उनकी एकजुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। 
इस मौके पर रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी, सेंट जॉन  एम्बुलेंस ब्रिगेड की टीम द्वारा मार्च पास्ट तथा  कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए  गए। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल की अध्यक्ष गुरमीत कौर, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार एवं प्रदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, जेपी सिंह, मधुर वर्मा, डॉ. गुप्ता मनीष पटेल, एसपी सिंह, कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, एसीएम अखिलेश नायक, गुन्नार सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके पूर्व जबलपुर रेलवे स्टेशन पर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य अधिकारी नीतेश कुमार सोने, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह स्टेशन डायरेक्टर रामजी यादव आदि उपस्थित थे। 
  • रेलवे के  हाई स्कूल में  ध्वजारोहण

पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्ल्यूएसईसी हाई स्कूल में 75वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआरएम विवेक शील ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान डब्ल्यूसीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ जबलपुर संभाग की अध्यक्ष गुरमीत कौर, एडीआरएम आनंद कुमार, एडीआरएम प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. आभारानी आनंद व पूनम अग्रवाल, संभाग के सभी अधिकारीगण, समिति की सेक्रेटरी ललिता दिवाकर, रचना गुप्ता, शाला इंचार्ज श्रीमती दर्शिता व समिति की सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व बैंड धुन की सुंदर प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री शील द्वारा शाला पत्रिका गुंजन का विमोचन भी किया गया। इसी तरह मंडल के स्काउट एवं गाइड कार्यालय में भी डीसीएम नितेश कुमार सोने एवं सहायक कार्मिक अधिकारी शची पति नंदन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न कार्यालय एवं डिपो में भी रेलवे अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई। मंडल के सिहोरा, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया आदि स्टेशनों पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

Previous Post Next Post