जबलपुर/अक्षर सत्ता। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति ने अक्षत कलश यात्रा निकाली। लोगों में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। अक्षत कलश की शोभा यात्रा के आज अंतिम दिन गंगानगर गढ़ा क्षेत्र के नवनिवेश कॉलोनी चंदन कॉलोनी रूद्राक्ष पार्क होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर में कलश यात्रा का समापन किया गया । स्वागत के लिये श्रद्धालुओं ने पूजित अक्षत कलश पूजन -आरती उतारकर व पुष्प वर्षा के साथ सभी ने अपने-अपने घरों पर रंगोली बनाई तथा दीप जलाकर कलश यात्रा का भव्य स्वागत भी किया। साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर अभिनंदन साहू, ब्रजेंद्र बडगैया, गजेंद्र चौहान प्रवेश गिदरोनिया, मनीष सिंह ठाकुर, शुभम कोष्टा, संजय हड़तालकर, सुरेश पटेल सभी क्षेत्रीय नागरिक जन उपस्थित हुए।
मातृशक्ति ने निकाली अक्षत कलश यात्रा
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें