जबलपुर/अक्षर सत्ता। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में गणेश गंज स्कूल रांझी में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक रोहाणी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन की जन कल्याण की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले हमारी यह प्राथमिकता है। श्री रोहाणी ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे इसी उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। उन्होंने मंच से कई हितग्राहियों को योजना के लाभ भी वितरित किए।
इस अवसर पर श्री रोहाणी नवविकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ को हरी झंडी भी दिखाई। शिविर में क्षेत्रीय पार्षद दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह गोंड़ आदि मौजूद रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें