रांझी तहसील अधिवक्ता संघ ने किया नए कलेक्टर का आत्मीय स्वागत
जबलपुर/अक्षर सत्ता। रांझी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीप प्रकाश टीटू ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ सौजन्य भेंट की। इस दौरान रांझी तहसील अधिवक्ता संघ ने रांझी में नवनिर्मित तहसील भवन में अधिवक्ताओं और पक्षकारों के बैठने और आवश्यक सुविधाओं के लिए शेड बनाने के लिए ज्ञापन दिया। इसके साथ ही तहसीलदार कार्यालयों में व्याप्त अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और मनमानी को नियंत्रित करने, पूरे स्टॉफ का स्थानांतरण करने और दलालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने ढ मांग की गई। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने सारी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संघ को भरोसा दिया की इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर संघ के सचिव एलबीएस बघेल, संतोष जोशी, सर्वेश त्रिपाठी, विनय भूषण तिवारी, प्रहलाद चौधरी, रविन्द्र दत्ता, परमिंदर लांबा, संदल वाजपेई, परमानंद सिंह, अरविंद साहू, धर्मेंद्र पटेल, रवि केवट, माधुरी साकेत, सीएल परनामी, अमित कोहली, प्रतीक पठारिया, प्रवेश कोल्हेकर, रीटा नोटियाल, सुनील मौर्य, कपिल गायकवाड, किशन चौधरी साहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें