जनकल्याण की मुहिम है विकसित भारत संकल्प यात्रा



नपा कार्यालय में जनसंवाद एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित 
बालाघाट/अक्षर सत्ता। केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा ने देश के कोने-कोने में भ्रमण किया है। संवाद शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से आमजन लाभान्वित हुए हैं। भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता करती है, गरीब कल्याण की योजनाओं का उसी के तहत क्रियान्वन किया जाता है। उक्ताशय की बातें बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने नगर पालिका परिषद बालाघाट कार्यालय प्रांगण में 17 जनवरी को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद एवं स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर कही। इस दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर लाभार्थियों से संवाद किया गया तथा वंचितों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया गया तथा योजनाओं के चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ की राशि के चेक प्रदान किये गये।
  • रेल सुविधाओं का होगा व्यापक विस्तार
इस अवसर पर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों गरीबों के जन-धन खातें खुलवाये और आज सीधे उनके खातों में मनरेगा मजदूरी सहित हितलाभ की राशि पहुंच रही है। उज्ज्वला योजना में महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया है। लाड़ली बहना योजना से बहनें आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र में पक्के निर्माण बनाये गये जबकि गरीबों के सिर पर छत दिलाने का काम प्रधानमंत्री ने इस योजना के माध्यम से किया है। शहरों में विकास कार्यो को गति देकर आधारभूत सुविधाओं के लिये प्लान तैयार है। उन्होंने कहा कि बालाघाट में रेल सुविधाओं का व्यापक विस्तार हो इसके लिये भरसक प्रयास किये जा रहे है। अभी वर्तमान में गोंदिया में क्रासिंग रेलवे ओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से रेलसेवा में दिक्कतें हो रही है। हमें अपेक्षा है कि आगामी दिनों में इसके बेहतर परिणाम आएंगे तथा लम्बी दूरी की रेलसेवा तथा नई ट्रेनों का संचालन भी नियमित तौर पर हो सकेगा। उन्होंने बताया कि रीवा-ईतवारी ट्रेन का स्टापेज लामता में दिलाया गया है। संगम एक्सप्रेस प्रारंभ हुई है। साथ ही जबलपुर, नागपुर और रायपुर कनेक्टिविटी ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी है। 
  • फोरलेन और ओवरब्रिज निर्माण से होगी प्रगति 
विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद शिविर में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमने बालाघाट जिले के चहुंमुखी विकास की दृष्टि से कार्य किया है, हमारी सरकार विकास कार्यों में राशि खर्च करने में कमी नहीं करती है। इसका प्रमाण ओवरब्रिज, उच्च स्तरीय पुलिया तथा फोरलेन निर्माण को लेकर देखा जा सकता है। वर्तमान समय में फोरलेन का कार्य प्रगति पर है और जब यह बनकर तैयार होगा तो ना सिर्फ उपयुक्त मार्ग मिलेगा बल्कि प्रगति भी होगी। जागपुरघाट पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण होना है। बालाघाट नगर में सरेखा, बावनथड़ी कॉलोनी गर्रा चौकी का ओवरब्रिज यह निर्माण भी चल रहे हैं। निश्चित तौर पर लोगों को इससे आसानी होगी और ट्रॉफिक जाम की समस्या हमेशा के लिये दूर होगी। उन्होंने बताया कि बालाघाट नगरीय क्षेत्र में कायाकल्प अभियान के तहत नगरपालिका ने बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री विशेष निधि से हमने करोड़ों रूपये की राशि से विकास कार्य करवाया है, नगर के वार्डों का भी भरपूर ध्यान रखा है। जिसमें नाला-नाली निर्माण, सड़कें तथा आवश्यकता के अनुरूप कार्य किये गये हैं।  
  • इनकी रही उपस्थिति 
नगरपालिका परिषद कार्यालय बालाघाट प्रांगण में 17 जनवरी को हुए विशेष कार्यक्रम में दिलीप चौरयिया, संजय खंडेलवाल, संजय पप्पू गौतम, सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति मानक बर्वे, सुधीर चिले, वकील वाधवा, सरिता सोनेकर, कमलेश पांचे, संगीता कावरे, पार्षद समीर जायसवाल, राज हरिनखेड़े, उज्जवल आमाडारे, योगिता विनय बोपचे, बीना वर्मा, संगीता थापा, नरगिस खान एवं धीरज सुराना, छोटू थापा, जेैनेन्द्र कटरे सहित पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आमजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में सभापति सरिता केवल सोनेकर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

और नया पुराने