म्यूजियम मेंटेनेंस पर 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
जबलपुर/अक्षर सत्ता। शासकीय होम साइंस कॉलेज में प्राणीशास्त्र विभाग में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया एवं नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के सहयोग से म्यूजियम मेंटेनेंस पर 5 दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया l कार्यशाला में मुख्य वक्ता जेडएसआई के वैज्ञानिक डॉ. संजय डी पौनिकर ने मोथ प्रजाति के कलेक्शन, प्रिजर्वेशन एवं उनकी पहचान पर प्रकाश डाला। डॉ. पौनिकर ने बताया कि पारिस्थितिक संकेतक के रूप में पतंगे को विश्व स्तर पर स्थापित किया गया है। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप कुशवाहा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानव आस्तित्व के लिए जैव-विविधता संरक्षण अत्यंत आवश्यक है l
यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. साधना केशरवानी के मार्गदर्शन में किया गया। मंच संचालन आयोजन सचिव रश्मि सिंग्रोरे, तकनीकी सहयोग डॉ. अर्जुन शुक्ला, पंजीयन कार्य डॉ. श्रद्धा खापरे एवं आभार प्रदर्शन डॉ. वर्षा जैन ने किया l कार्यक्रम में डॉ. नम्रता, डॉ. वर्षा, डॉ. नीतू, डॉ. तिलोत्तमा, अमृता, संध्या, चित्रा मरावी आदि उपस्थित रहीं l कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी l
إرسال تعليق