सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने वाहन चालक संगठन सहमत



कलेक्टर एवं एसपी ने ली ट्रक, बस ऑपरेटर तथा वाहन चालक संगठनों की बैठक
मंडला/अक्षर सत्ता। ट्रक, बस ऑपरेटर तथा वाहन चालक संगठनों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि स्थानीय लोगों के हितों की चिंता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अधिकार के साथ-साथ हम अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि वे अपनी बात को सकारात्मक रूप से रखते हुए जनहित के कार्यों में अपनी सहभागिता करें। 
  • महत्वपूर्ण सेवाओं को बाधित करने का प्रयास न करें: एसपी 
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि हड़ताल के दौरान प्रत्येक व्यक्ति कानून का सख्ती से पालन करें, जो लोग स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं उन्हें रोकने का प्रयास न करें। एम्बूलेंस, डीजल पेट्रोल टेंकर, दूध, खाद्य सामग्री सहित अन्य अत्यधिक महत्वपूर्ण सेवाओं को बाधित करने का प्रयास न करें।
  • सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखेंगे: वाहन चालक संगठन 
बैठक में ट्रक, बस ऑपरेटर्स तथा वाहन चालक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वे शांतिपूर्वक अपनी बात रखते हुए जिले की सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखेंगे। जिला योजना भवन में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे सहित संबंधित अधिकारी तथा माहिष्मति बस ऑपरेटर संघ से लीला बर्वे, चालक परिचालक संघ से आनंद तिवारी एवं प्रभु पटेल, ऑल इंडिया ट्रक यूनियन के शेख शहीद बबलू भाईजान एवं लोकल ट्रक यूनियन के जहूर अहमद सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم