Jabalpur News : एमपी ट्रांसको ने विकसित किया ओपन एक्सेस के लिए डिजिटल पोर्टल



जबलपुर/अक्षर सत्ता। न्यू इंडिया के लिए डिजिटल अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने भी एक नवाचार किया है। मध्य प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन  कंपनी के ओपन एक्सेस के लिए किसी भी उपभोक्ताओं, फर्म, लाइसेंसी को अब मुख्यालय जबलपुर या राजधानी भोपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक समीर नगोटिया ने बताया कि कंपनी द्वारा लाइसेंसी या विद्युत उत्पादन में लगे व्यक्ति, फर्म या उपभोक्ता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक डिजिटल पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से इंट्रा स्टेट ओपन एक्सेस आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे ।
इस प्रक्रिया से जहां पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा वहीं न्यू इंडिया के लिए डिजिटल इंडिया अभियान से एमपी ट्रांसको भी जुड गया है। इस पोर्टल को विकसित करने में कार्यपालन अभियंता आनंद शुक्ला का मुख्य योगदान रहा। 
  • क्या है ओपन एक्सेस
ओपन एक्सेस ऐसा प्रावधान है जिसमें उपयुक्त आयोग द्वारा निर्दिष्ट नियम के अनुसार किसी लाइसेंसधारी, उपभोक्ता या उत्पादन में लगे व्यक्ति, फर्म द्वारा ट्रांसमिशन लाइनों से जुड़ी सुविधाओं को प्राप्त किया जाता है। पहले इसके लिए भौतिक दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन करने की लंबी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसके लिए अब एक डिजिटल पोर्टल विकसित कर दिया है इसमें अब किसी व्यक्ति, फर्म, उपभोक्ता को जबलपुर जाकर प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं रहेगी और अब सब काम ऑनलाइन  हो सकेंगे।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

أحدث أقدم