जबलपुर/अक्षर सत्ता। भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के अंतर्गत जबलपुर मंडल में रेल भूमि पर निजी निवेश के तहत पहला मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल देवरा ग्राम में स्थापित किया जा रहा है l जबलपुर मंडल में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए खुली निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को इस कार्य के लिए आवंटन प्रदान किया गया है|
आवंटित कंपनी को 18 माह की समयावधि में मल्टी मोडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण कार्य संपन्न करना होगा। जिसमें आधुनिक लोडिंग अनलोडिंग प्रणालियाँ, विभिन्न कार्यालय, सर्वसुविधायुक्त एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्मिनल का निर्माण शामिल है l इस नवीन कार्गो टर्मिनल की स्थापना के पश्चात् देवरा ग्राम से 3 से 4 रैक प्रतिदिन परिवहन होने की सम्भावना है। जिससे वार्षिक रेल राजस्व लगभग 800 करोड़ अर्जित होगा l निजी निवेश के तहत 35 वर्ष का अनुबंध किया गया है, जो कि की जबलपुर रेल मंडल में इतने समय के लिए आवंटित किया जाने वाला प्रथम अनुबंध हैं |
मालगाड़ियों से माल ढुलाई करके वाणिज्यक आय अर्जित करने में जबलपुर रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मंडल प्रथम स्थान पर है। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.) जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक यशवंत कुमार के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों में नितेश कुमार सोने, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह, नीरज पाठक, राहुल नायडू द्वारा विशेष आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किए जा रहे हैं।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
إرسال تعليق