Jabalpur News : जरुरतमंदों को कंबल वितरित किये कम्बल



जबलपुर/अक्षर सत्ता। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अरविंद धींगरा मेमोरियल चैरिटी फाउंडेशन द्वारा अरविंद धींगरा की स्मृति में उनके पुत्र संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. शालीन धींगरा ने जरुरतमंदों  को कंबल व मिष्ठान्न बांट कर सम्मानित किया गया। फाउन्डेशन द्वारा भविष्य में जरूरतमंदों के लिए सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ. कंचन धींगरा, रवि गुलाटी और अजय चौकसे की उपस्थिति रही।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

और नया पुराने