जबलपुर/अक्षर सत्ता। प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी महाराज खारीघाट हनुमानगढ़ी से भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री कविता दुबे, डॉ. निशा दुबे द्वारा किया गया। यात्रा में राहुल दुबे, कृष्णकांती पांडे, सुरेश पांडे, दिलीप अवस्थी, श्यामली झा एवं अन्य संगठनों द्वारा सहयोग किया गया। यात्रा का समापन मां नर्मदा के उमाघट में मां नर्मदा महाआरती के साथ किया गया।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें