Jabalpur News : पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली



जबलपुर/अक्षर सत्ता। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सप्त दिवसीय उत्सव पर सर्वमनकामनेश्वर अष्टसिद्धि श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर स्नेह नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए यादव कॉलोनी चौक, लेबर चौक होते हुए वापिस मंदिर में ही संपन्न हुई। शोभा यात्रा के मार्ग में अनेक लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरे मार्ग में प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में मंदिर आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद बिंजोलकर, पूर्व अति. महाधिवक्ता विजय पांडे, आशीष शुक्ला, जितेंद्र तिवारी, जयप्रकाश चौहान, पंकज श्रीवास्तव, देवेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

أحدث أقدم