Jabalpur News : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जैन समाज ने किये विविध आयोजन



जबलपुर/अक्षर सत्ता। 500 वर्ष के संघर्ष के बाद राम जी को नव निर्मित अयोध्या के राम मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह को जबलपुर के जैन समाज में अति उत्साह से मनाया। जबलपुर के सभी दिगंबर एवं श्वेतांबर समाज के 51 मंदिरों में रोशनी की गई और मिष्ठान वितरण किया गया।
  • हजारों लोगों ने जलाये 5100 दीप  
जबलपुर जैन पंचायत सभा द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बड़े फव्वारे पर 5100 दीपों का प्रज्ज्वलन किया। इस मौके पर हजारों लोगों ने दीप जला कर उत्सव मनाया। जैन समाज द्वारा राम एवं सीता की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। मंच पर विराजमान राम सीता के स्वरूप का पूजन मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे, कमलेश अग्रवाल, सीए अखिलेश जैन, डॉ. जितेंद्र जमादार, सुजीत भाऊ, संजीव चौधरी और जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने किया। 
  • 51 जैन मंदिर मैं विशेष साजसज्जा  
पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने बताया की शहर में 51 जैन मंदिर निर्मित है। सभी जैन मंदिरों को विद्युत सजावट से मंदिरों को सजाया गया। शाम 7 बजे से 9 बजे तक सभी मंदिरों में एक साथ महा आरती का आयोजन कर मिष्ठान्न वितरण किया । 
  • बड़े फव्वारा  से कमानिया गेट तक दीपोत्सव 
जैन पंचायत सभा के मंत्री अनिल जैन गुड्डा ने बताया कि पंचायत सभा की ओर से बड़े फवारा से कमानिया गेट तक दीपोत्सव आयोजित किया गया। यह  उत्सव सभी सनातन धर्मबलम्बियों के साथ उत्सव के रूप मनाया गया। जिसमें हजारों दिए प्रज्वलित किए गए ।
  • मालवीय चौक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष राजेश जैन रेमंड्स, चौधरी सुबोध जैन और राहुल बड़कुल ने मालवीय चौक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में आदिनाथ समिति का सहयोग रहा। 
  • 500 वर्ष बाद आया है ऐसा अवसर 
पंचायत सभा के सुजीत भाऊ ने बताया कि यह एक ऐसा अवसर 500 वर्ष बाद आया है और इसे सभी सनातनी राष्ट्र गर्व के रूप में मना रहे हैं। जैन पुराण में भी श्री राम कथा का उल्लेख है और हम सब शहर वासियों के साथ मिलकर इस उत्सव को मना रहे हैं ।
  • संगम कॉलोनी के जैन मंदिर में मिष्ठान्न वितरण
संगम कॉलोनी के जैन मंदिर के संरक्षक पवन जैन एवं अध्यक्ष आशीष जैन लालू ने मिष्ठान्न वितरण का कार्यक्रम उखरी चौकी के सामने रखा। इस अवसर पर सीए मनीष कौशल, शैलेश जैन, डॉ. विमल जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश फणीस ने किया।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  
 

Post a Comment

और नया पुराने