जबलपुर मंडल ने माल परिवहन से 10 माह में कमाए 3 हजार करोड़



जबलपुर/अक्षर सत्ता। मालगाड़ियों से माल ढुलाई करके वाणिज्यिक आय अर्जित करने में जबलपुर रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मंडल प्रथम स्थान पर हैं। मण्डल रेल प्रबंधक  विवेक शील के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष के 2023-24 के 10 माह अप्रैल से जनवरी में कुल 31.53 मिलियन टन माल लदान से 3016.59 करोड़ आय अर्जित हुई है। जिसमें केवल जनवरी माह  में 3.81 मिलियन टन माल लदान से मंडल को कुल रुपए 374.59 करोड़ का रिकार्ड राजस्व प्राप्त हुआ।  

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

أحدث أقدم