रानी कमलापति की तर्ज पर संवारा जायेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, 26 फरवरी से होगी पुनर्विकास की शुरुआत



नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां स्टेशन भी योजना में शामिल
जबलपुर/अक्षर सत्ता। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन को संवारा जायेगा। इस दिशा में जबलपुर रेल मंडल ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में जबलपुर स्टेशन सहित मंडल के चार स्टेशन के पुनर्विकास का समारोह पूरे देश के साथ मंडल में भी 26 फरवरी को आयोजित हो रहा है जिसे कि अमृत भारत स्टेशन योजना का नाम दिया गया है।

पिछले वर्ष जबलपुर मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों को रेलवे बोर्ड की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। जिनके पुनर्विकास का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसके तहत मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों में चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति कटनी जंक्शन में 30 करोड, कटनी मुड़वारा में 22 करोड़, कटनी साउथ में 20.6 करोड़, दमोह में 25 करोड़, गाडरवारा में 23 करोड़, श्रीधाम में 21.5 करोड़, मैहर में 21.4 करोड़, करेली में 20 करोड़, सिहोरा रोड में 19 करोड़, रीवा  में 17.5 करोड़, सागर में 17.5 करोड़ की लागत से अधोसंरचना का विकास कार्य किया जा रहा है।
  • नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां स्टेशन भी योजना में शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उक्त 11 स्टेशनों के साथ ही नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां स्टेशनों को भी उक्त योजना में शामिल किया गया हैं जिसके तहत सोमवार 26 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशभर में एक साथ 554 रेवले स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन किया जा रहा है, जिसके तहत मंडल के चार स्टेशन तथा दो आरओबी एवं एक एलएचएस को भी इस वर्ष अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इन स्टेशनों एवं रेल ओवर ब्रिजों के निर्माण में कुल 173 करोड़ रूपये की लागत आएगी।  
  • जबलपुर रेलवे स्टेशन बनेगा विश्व स्तरीय
इसी तरह जबलपुर स्टेशन को भी विश्व स्तरीय बनाने के लिए स्टेशन के पुनर्विकास का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसमें लगभग 460 करोड़ रूपये का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया गया है। इस योजना में जबलपुर स्टेशन में दो प्लेटफार्म बढ़ाने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया का विकास दोनों छोर पर मल्टी लेवल वाहन पार्किंग सुविधा नये स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जायेगा। जिसमें यात्रियों को स्टेशन पहुंचते ही एस्कलेटर से प्रथम मंजिल पर जाकर वेटिंग हाल में अपनी ट्रेन का इंतजार करने की सुविधा  होगी। यहाँ यात्री सुविधाओं के लिए कैफेटेरिया, फुडप्लाजा, स्नेक्स, यात्री उपयोगी वस्तुएँ आदि यहाँ उपलब्ध रहेंगी। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर छत बनाई जायेगी। पूरे भवन को बहुत ही आकर्षक एवं यात्रियों की सुविधाओं से परिपूर्ण किया जायेगा। जिससे कि जबलपुर स्टेशन बहुत ही उच्चस्तरीय बन जायेगा। प्लेटफार्मों के बढ़ने से ट्रेनों का आउटर पर रूकने की समस्या का भी निदान हो जायेगा। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता आरबी मिश्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश सोने, सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह भी उपस्थित थे.   

Post a Comment

أحدث أقدم