जबलपुर/अक्षर सत्ता। बसंत पंचमी के अवसर पर लक्ष्मी सरोकार समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क पढ़ो और बढ़ो कोचिंग संस्थान में निर्धन परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते रहने का संकल्प लेकर 40 बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। लक्ष्मी सरोकार समिति ने लव भार्गव की स्मृति में बसंत पंचमी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। समिति द्वारा कोचिंग संस्थान में बच्चों के साथ मां सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जया चंसोरिया, श्रद्धा तिवारी, वंदना आनंद, संतोष यादव, राजवीर सिंह, शुभ, वीर आदि उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर बच्चों को अपने आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर अंजू भार्गव ने किया।
40 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का लिया संकल्प
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق