भिखारिन ने सिर्फ 45 दिन में कमाए 2.5 लाख


इंदौर। इंदौर में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का दावा है कि 40 वर्षीय महिला ने महज 45 दिन में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए हैं और वह अपनी आठ वर्षीय बेटी समेत तीन नाबालिग संतानों को भी भिक्षावृत्ति में धकेल चुकी है। प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर को भिक्षुकमुक्त शहर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘प्रवेश’ की अध्यक्ष रूपाली जैन ने मंगलवार को बताया, ‘हमने इंदौर-उज्जैन रोड के लव-कुश चौराहे पर इंद्रा बाई (40) को हाल में भीख मांगते पकड़ा। हमें उसके पास से 19,200 रुपये की नकदी मिली।’

जैन के मुताबिक, इंद्रा ने उन्हें बताया कि उसने ढाई लाख में से एक लाख रुपये उसने अपने सास-ससुर को भेज दिए, 50,000 रुपये बैंक खाते में जमा किए और 50,000 रुपये एफडी में निवेश किए। इंदौर में पेशेवर तौर पर भीख मांगने वाले 150 लोगों के समूह में शामिल इस महिला के परिवार की राजस्थान में जमीन और दो मंजिला मकान भी है। जैन ने बताया,‘इंद्रा के नाम से उसके पति ने मोटरसाइकिल खरीदी है। भीख मांगने के बाद वह और उसका पति इसी मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर में घूमते हैं।’

Post a Comment

और नया पुराने