Balaghat News : लोगों के जीवन में बदलाव का माध्यम बने प्रधानमंत्री : रामकिशोर कावरे


प्रधानमंत्री के मन की बात 110 वें संस्करण को भव्यता देने भाजपा ने बूथों में किया आयोजन 
बालाघाट नगर के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात 

बालाघाट/ अक्षर सत्ता। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम के 110 वें संस्करण को रेडियो के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम को बालाघाट जिले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनमानस के साथ में भव्य रूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, सत्यनारायण अग्रवाल, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर, लोकसभा विस्तारक दीपक जी, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे ने सभी बूथों में प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मन की बात सुनी गई। बालाघाट जिले के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों ने जिले भर के मंडल कार्यालयों, बूथों और मतदान केंद्रों पर भी कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों, ग्रामवासियों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को बड़ी ध्यान से सुना। मन की बात इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपरा और संस्कृति का उल्लेख करते हुए स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक विषयों पर देशवासियों को मार्गदर्शन दिया। 
मन की बात के 110 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी पर्व के दिन प्रारंभ हुआ तो आप सभी के आशीर्वाद के साथ यात्रा करते हुए अपने 110 वे भाग को पूर्ण कर रहा है। 
  • लोगों के जीवन में बदलाव का माध्यम बने प्रधानमंत्री : रामकिशोर
बालाघाट नगर सहित जिले के सभी बूथों में आयोजित मन की बात के 110 वे संस्करण को सुनने के बाद भाजपा ज़िलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात आज देश के जन-जन की आवाज है, और यह एक सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गई है। प्रधानमंत्री की मन की बात के माध्यम से देश और समाज  के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाले लोगों को देश के सामने लाने का मौका मिलता है। प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात को एक जन आंदोलन के रूप में हमने देखा और साकार किया है चाहे वह वोकल फॉर लोकल हो या हर घर तिरंगा। आज हम खेल, कृषि, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में विश्व स्तर पर आगे बढ़ रहे है और नेतृत्व कर रहे हैं। निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम भारत को जगतगुरु का स्थान देकर संपूर्ण विश्व पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे।आने वाले समय में तीसरी बार 400 पार से मोदी जी प्रधानमंत्री बनकर भारत माता को परम वैभव पर पहुँचाने के संकल्प को पूरा करें।


  • प्रत्येक संस्करण हम सभी के लिए प्रेरणादायक : गौरीशंकर बिसेन
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि अक्टूबर 2014 विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी। तब से से लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। बालाघाट जिले सहित पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने अपने पिछले संस्करण में बालाघाट जिले की बात कही थी। इसके माध्यम से बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर व योग संस्कृति को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने ऐसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए। मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया है। हर संस्करण के तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा। मन की बात का कार्यक्रम 22 राष्ट्रीय भाषाओं, 11 विदेशी भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम सही अर्थों में जन-जन की बात है । मन की बात के इस यात्रा में सहयात्री बन कर राष्ट्रहित के लिए कार्य करें ।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

أحدث أقدم