Balaghat : दो दिवसीय आयुष्‍मान शिविर का आयोजन



बालाघाट/अक्षर सत्ता। विश्‍व की सबसे बड़ी नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य योजना आयुष्‍मान भारत योजना के अतंर्गत पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्‍मान कार्ड बनाने के उद्देश्‍य से बालाघाट नगर के अलग-अलग वार्डों में आयुष्‍मान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 25 व 26 के पात्र हितग्राहियों के दो दिवसीय शिविर का आयोजन आज 31 जनवरी बुधवार से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन 37 नये आयुष्‍मान कार्ड बनाये गये एवं 7 पुराने आयुष्‍मान कार्ड को अपडेट किये गये। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं जिला प्रशासन बालाघाट के विशेष मार्गदर्शन पर नगरपालिका क्षेत्र बालाघाट में आयुष्‍मान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आयुष्‍मान कार्ड के अलावा नि:शुल्‍क कानूनी सलाह योजना, संबंल कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि बनवाने से मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की जा रही है। शिविर गुरूवार 1 फरवरी को रेशुल किराना के पास, मोतीतालाब रोड मोतीनगर बालाघाट में 10 बजे से सायं 8 बजे तक प्रारंभ रहेगा।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page  

Post a Comment

और नया पुराने