जबलपुर मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
जबलपुर/अक्षर सत्ता। मंडल में पांच अंतर विभागीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता डीआरएम विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पुरूष एवं महिला संवर्ग हेतु खेलकूद संघ द्वारा विभिन्न खेल जैसे- क्रिकेट, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज एवम एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता 2023- 24 में 300 से अधिक रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्य के तनाव को कम करने एवं स्वयं को फिट रखने में खेलकूद की विशेष भूमिका होती है। जिसके मद्देनजर इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
- अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का अंतरिम परिणाम
शतरंज (महिला) विजेता सोनम खरे एवं उपविजेता रक्षा भोरहरी, सेकंड रनरअप अमृता राजपूत, शतरंज (पुरुष) विजेता दिनेश पाठक, उपविजेता संदीप कुमार, सेकंड रनरअप उमा शंकर यादव, वॉलीबाल (महिला)-(विजेता) आरपीएफ, वॉलीबाल (उप विजेता) कार्मिक, वॉलीबाल (पुरुष) विजेता डीजल एनकेजे, वॉलीबाल (पुरुष) उपविजेता इलेक्ट्रिकल, बास्केटबॉल (पुरुष), विजेता यांत्रिक बास्केटबॉल (पुरुष) उपविजेता इलेक्ट्रिकल (जी) बैडमिंटन (महिला)-(विजेता) रैना यादव, बैडमिंटन महिला (उप विजेता) सुरभी शर्मा, सेकंड रनरअप (कमलेश वर्मा), बैडमिंटन(पुरुष)- (विजेता) (C&W) बैडमिंटन (पुरुष) उप विजेता (आरपीएफ) एथलेटिक्स 100मी. महिला) विजेता गायत्री लिलहरे, एथलेटिक्स (महिला) उपविजेता श्वेता लाडिया, सेकंड रनरअप स्निका बेहरागी, एथलेटिक्स (महिला) 50मी. विजेता स्निका बहरागी, उपविजेता श्वेता लाडिया,सेकंड रनरअप दुलारी मिंज |
क्रिकेट (पुरूष)- यांत्रिक (विजेता) एवं इंजीनियर (उप विजेता)
सभी विजेता खिलाडियों को 12 फरवरी को खेल समापन पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा रेलवे स्टेडियम में ट्राफी, मेडल एवम गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अंतर विभागीय प्रतियोगिता में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार एवं मंडल खेलकूद अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, शाखा अधिकारी जयप्रकाश सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, मनीष कुमार पटेल, यशवंत कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, गुन्नार सिंह, सुबोध मुकुंद गोसावी के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें