गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के प्रतिभावान छात्रों को मिले पुरस्कार


सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक  
जबलपुर/अक्षर सत्ता। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय, महानद्दा, जबलपुर में 45वां वार्षिक  सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक प्रो. संतोष जाटव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुरु ते तेग बहादुर खालसा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष स. ए.एस. गूमर ने की। 
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एस. चंडोक और सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। श्रेया चौरसिया ने सरस्वती वंदना एवं तसलीन कौर ने शबद की मधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया। 
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव स. एम.एस. चावला, उपाध्यक्ष स. जी. एस. बांगा एवं स. एच.एस. छाबड़ा की उपस्थिति रही। 
इस अवसर पर महाविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयीन एवं संभाग स्तरीय शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी हुए विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 

  • खेलकूद में श्रेया चौरसिया को संभाग स्तरीय डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। 
  • राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए हितेश लोधी को और खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त दीपेश विश्वकर्मा को पृस्कृत किया गया। 
  • अंतरमहाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कौशिक केवट को और राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त नीलेश चढ़ार को सम्मानित किया गया। 
  • शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत B.Se VIII वर्ष की छात्राओं क्रमशः पायल नागेश, पारूल चौधरी एवं मुस्कान शिवहरे और B.C.A. I/II वर्ष के विद्यार्थी क्रमशः मनजोत सिंह, जसकिस्त सिंह, दीपिका पांडे और नमन को सम्मानित किया गया। 
  • B.Com. 1/11/11 वर्ष के विद्यार्थी क्रमशः हिमिका शाह, वंशिका श्रीवास्तव, अंचल तिवारी और B.B.A. IIIAI वर्ष के विद्यार्थी क्रमश महक अरोरा, रिया कौर बुमराह एवं दीपेश कुमार कोश्टा को प्रथम स्थान हेतु सम्मानित किया गया। 
  • B.A. । वर्ष से प्रेरणा चतुर्वेदी एवं B.A. II वर्ष के छात्र बालकिशोर को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया। 
  • PGDCA, M.Com, LL.B., B.Ed., M.Se (Physics) के विद्यार्थी क्रमशः अमर सिंह, परिधि सिंह, अंकुश खरे, अंकित उमरे एवं अनुश्री त्रिपाठी को प्रथम स्थान लाने हेतु सम्मानित किया। 
  • सांस्कृतिक उत्सव में करिश्मा, सोनम्, दिव्यजोत ने एकल गान प्रस्तुत किया। श्रुति दुबे ने मारतनाट्यम एवं कृतिका ने आओ पधारो पिया पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। अमित सुदर्शन ने गणेश वदना एवं बी.एस.सी की छात्राओं द्वारा योग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 
कार्यक्रम का संयोजन प्रकृति बिस्वास (सांस्कृतिक प्रभारी) एवं संचालन डॉ. हर्शिता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर शिखा पराशर, डॉ. मनीष शाह, डॉ. शिवमणि मिश्रा, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. विपिन राय, डॉ. संध्या कोष्टा, डॉ. शशि दुबे, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. विमल शुक्ला, श्री रत्नेश नामदेव, संजय गुप्ता, डॉ. अंबिका तिवारी, डॉ. आरती शुक्ला एवं महाविद्यालय के स्टाफ का योगदान रहा।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने