बच्चों ने पीले वस्त्र पहनकर बसंत ऋतु का स्वागत किया



जबलपुर/अक्षर सत्ता। ब्रेन ड्रेन प्रीस्कूल मदन महल दशमेश द्वार में विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। बच्चों ने सरस्वती वंदना करते हुए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूल के डायरेक्टर सुगंध अग्रवाल एवं प्राचार्य आयुषी तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया। सभी ने उल्लास के साथ बसंत उत्सव मनाया। स्कूल में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने पीले वस्त्र पहनकर बसंत ऋतु का स्वागत किया।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने