होम्योपैथिक छात्रों ने सोविसा म्यूजियम में किया वानस्पतिक दौरा



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता l जिला ग्रामीण के बरगी बांध रोड पर स्थित मनकेडी ग्राम में स्थापित दुर्लभ सोविसा हरबेरियम तथा म्यूजियम में महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र प्रतिनिधिमंडल का एक विशेष वानस्पतिक वार्षिक कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. झूमा वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। सोविसा होम्योपैथिक लाइब्रेरी, संग्रहालय एवं हर्बेरियम मनकेड़ी बरगी के संस्थापक डॉ. एन सोलैयप्पन के सानिध्य में महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रथम वर्ष के छात्रों ने वार्षिक वानस्पतिक दौरा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। 
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक डॉ. एन  सोलैयप्पन ने होम्योपैथी हरबेरियम एवं डॉक्टरिन ऑफ़ सिग्नेचर विषय पर छात्रों को विशेष उद्बोधन दिया। छात्रों को होम्योपैथी के महत्व एवं होम्योपैथी पद्धति तथा जड़ी बूटियां का विशेष ज्ञान दिया। 


इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज द्वारा डॉ. सोलैयप्पन का सम्मान शॉल श्रीफल तथा मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के  संचालक डॉ. गिरीश त्रिपाठी सूत्रधार डॉ. प्रवीण मल्होत्रा उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्र श्रेयश, मंजीत, अन्नू का विशेष योगदान रहा।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

أحدث أقدم