बालाघाट | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना में मार्च माह की किस्त पहली तारीख को बहनों के खाते में जारी कर दी जाएगी। इस पहले यह राशि बहनों के खाते में प्रत्येक महीने की दस तारीख को जारी की जाती थी।
डॉ. यादव ने यहां रोड-शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा ‘बहनों, इस बार 10 तारीख को नहीं...01 मार्च को खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी, वे आपको आश्वासन देते हैं कि हमारी सरकार संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करेगी।
إرسال تعليق