Jabalpur News : जागरूकता की अलख जगा रहा है राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर



सेंट अलॉयसियस कॉलेज द्वारा पिपरिया कला में सात दिवसीय विशेष शिविर जारी
जबलपुर/अक्षर सत्ता। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय द्वारा ग्राम पिपरिया कला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, बाल विवाह प्रतिरोध, भ्रूण हत्या आदि के प्रति जागरूक करना है। शिविर प्रातः योग के साथ प्रारम्भ होकर, परियोजना कार्य के अन्तर्गत् उल्‍लेखित विभिन्न गतिविधियां की जाती है। इसमें स्नान एवं भोजन पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम मे प्रतिदिन विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को प्रेरित किया जाता है। सायंकाल चाय के बाद खेलकूद पश्चात जन सम्पर्क का कार्य किया जाता है, जिसमें ग्रामवासियों को मतदान, शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करते हैँ। अंत में भोजन और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें स्वयंसेवक अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हैँ। यह शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वल्लन अरासु के मार्गदर्शन, डॉ. अखिलेश पाठक के नेतृत्व एवं स्वयंसेवकों के सहभागिता से संपन्न हो रहा है। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

أحدث أقدم