ब्रेन ट्रेन प्री स्कूल मदन महल में कम्युनिटी हेल्पर्स थीम पर कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर/अक्षर सत्ता। ब्रेन ट्रेन प्री स्कूल मदन महल में कम्युनिटी हेल्पर्स थीम पर आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टमैन, पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर, मैकेनिक, इंजीनियर, लॉयर, टीचर्स, फायरफाइटर, सोल्जर, शेफ, फार्मर, ग्रीन ग्रोसर बनकर भाग लिया। मुस्कुराते चेहरे और जोशीले अंदाज के साथ लिटिल स्टार्स की एक्टिविटी देखते ही बनी।
5 वर्ष की आयु के बच्चे शिक्षा के साथ दूसरी गतिविधि से भी जुड़ें ताकि उनका शारीरिक और दिमागी विकास तेजी से हो। स्कूल में बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर पूरा फोकस किया जाता है।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें