जबलपुर/अक्षर सत्ता। पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्ल्यू.एस. ई. सी. शाला में बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मां सरस्वती की आराधना विधि-विधान से संपन्न की गई। शाला की समस्त शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती का आशीर्वाद ग्रहण किया गया। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मंत्र उच्चारण किए गए। शाला में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चे पीले रंग के परिधान में बसंत ऋतु के आगमन का संदेश देते नजर आए। अंत में शाला प्राचार्या आशा अवस्थी द्वारा विद्यार्थियों को मां सरस्वती की आराधना व बसंत पंचमी का महत्व समझाया गया।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें