Jabalpur/News: रेड साड़ी की थीम पर घर पर मनाया फन डे संडे


जबलपुर/अक्षर सत्ता। अग्रवाल लेडीज क्लब की महिलाओं ने रेड साड़ी की थीम पर लार्डगंज कछियाना में घर पर फन डे संडे मनाया।  जिसमें सभी महिलाएं रंगीन साड़ी में तैयार होकर पहुंचीं और एंज्वाय किया साथ ही गेम खेले और अंत में दोपहर का लंच भी किया। 

इस अवसर पर रेशू, रीति, सीमा, नूतन, निधि, रिशु, शिवांगी, मिंटी, कांक्षी, रीमा, राजश्री, निशि केशरवानी, पूजा अग्रवाल, निशा केशरवानी, वैशाली साहू, रूचि अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, आंकाक्षा गायकवाड़, रेनू अग्रवाल, शिल्पी तिवारी, रीना अग्रवाल, यशी जैन, रूचि बृजपुरिया, शैलजा अग्रवाल, शिवानी दुबे, रश्मि अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल आदि मौजूूद रहीं।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

أحدث أقدم