घायलों को दी जाएगी एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि: सीएम डॉ. मोहन यादव
उज्जैन/भोपाल | उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने के कारण 14 व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं उज्जैन प्रशासन से संपर्क किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि महाकाल मंदिर में भस्मार्ती के दौरान आग लगने की घटना की दंडाधिकारीय जांच (मजिस्ट्रियल इंक्वारी) के आदेश दे दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीना और अपर कलेक्टर अनुकूल जैन संपूर्ण घटना की जांच कर रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपेंगे।
- आरती के दौरान हादसा, आरती की थाली गिरने से लगी आग
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि भस्म आरती के दौरान कपूर की थाली से आरती के दौरान गुलाल थाली में अचानक गिरी और थाली गिरने से गर्भगृह में आग भभक गयी। आग पर तुरंत काबू पाया गया, लेकिन तब तक 14 पुजारी और अन्य लोग झुलस गए। इन सभी को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। सभी का इलाज किया जा रहा है। आठ घायलों को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष का इलाज उज्जैन में जारी है। महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गयी है।
- कलेक्टर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
घायलों में सत्यनारायण, चिंतामण, रमेश, मनोज, महेश, शिवम, अंश, संजय, विकास, आनंद, सोनू, राजकुमार, कमल और मंगल शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
--------------------------------------------------------------------------
घायलों को दी जाएगी एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि: सीएम डॉ. मोहन यादव
हादसा में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की बाबा महाकाल से प्रार्थना की।
डॉ. यादव ने इस दौरान श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए और साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मोदी ने यादव से ली उज्जैन घटना की जानकारी
भोपाल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है। उन्होंने दोनों नगरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है। घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान महाकाल से सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें