वीरांगना अवंती बाई बलिदान दिवस कल 29 को




जबलपुर/अक्षर सत्ता। अखिल भारतीय लोधी महिला महासभा जिला जबलपुर इकाई के तत्वाधान में वीरांगना महारानी अवंती बाई बलिदान दिवस को 29 मार्च को सुबह 11 बजे से मानस भवन राइट टाउन जबलपुर में मातृशक्ति महाकुंभ के रूप में मना रही है। जिसमें देश भर के समाजसेवी शामिल होंगे। समिति की अध्यक्ष प्रतिभा पटेल राष्ट्रीय सह सचिव लक्ष्मी सुलाखे ने समाज की सभी मातृ शक्तियों को कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति  देने की अपील की है

Post a Comment

أحدث أقدم