कांग्रेस की पहली सूची में लोकसभा चुनाव के 39 उम्मीदवार



राहुल गांधी वायनाड से, भूपेश बघेल राजनांदगांव से
नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वायनाड से, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को अल्पपुज्जा तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी दो-तीन सप्ताह से लोकसभा चुनाव से जुड़े काम तेजी से शुरू कर देगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को समाप्त हो रही है और उस दिन बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उसके बाद पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के काम में लग जाएगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने पहली सूची में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है और यह अत्यंत संतुलित सूची है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा। इस सूची में केरल कर्नाटक, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ के ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।
  • छतीसगढ़
भूपेश बघेल राजनांदगांव 
शिव कुमार दहारिया जांगिड चंपा सुरक्षित
ज्योत्सना महंत कोबरा 
राजेंद्र साहू दुर्ग 
विकास उपाध्याय रायपुर 
ताम्रध्वज साहू महासमुंद
  • कर्नाटक
एच आर एल्गर राजू बीजापुर सुरक्षित 
आनंद स्वामी जी मठ कावेरी 
गीता शिवराज कुमार शिमोगा 
एम श्रेयांस पटेल हसन 
एसपी मुदाहनुमएगोड़ा मांड्या 
डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण
  • केरल
राहुल गांधी वायनाड
राजमोहन उन्नीथन कासरगोड
के सुधाकरण कन्नूर 
शशि परमबिल वाडकरा  

Post a Comment

أحدث أقدم