Balaghat: आयुष्मान शिविर में 88 हितग्राहियों ने अपना आयुष्मान कार्ड


बालाघाट/अक्षर सत्ता | नगरपालिका क्षेत्र बालाघाट में निःशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 88 हितग्राहियों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया एवं दो दर्जन कार्ड धारकों द्वारा अपने आयुष्मान को अपडेट करवाया गया। शिविर की प्रभारी नूतन ताम्रकार द्वारा शिविर के संबंध में बताया गया कि चुनाव आचार संहिता के कारण 17 मार्च का आयोजन 16 मार्च को 3 बजे तक करना पड़ा। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ नागरिकों द्वारा समग्र-खसरा केवायसी भी करवायी गई। शिविर में ऋतु शरणागत, राजेश बैस, ओमप्रकाश मूलचंदानी, अभय जैन, अरूण जायसवाल, सूर्या पटले, रूदांश ताम्रकार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने