भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विदिशा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति अभार व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है। विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुन: पार्टी ने अपनी इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें