दुःखद, आलोक मिश्र को पुत्र शोक



जबलपुर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और समाजसेवी अंकित मिश्रा (35 वर्ष) का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के चलते दुःखद निधन हो गया। ऐसी कठिन घड़ी में भी श्री आलोक मिश्रा ने अपने पुत्र की मानवीय भावनाओं के अनुरूप पीड़ित मानवता हेतु अपने दिवंगत पुत्र अंकित के सभी उपयोगी अंगों  का दान कर एक सराहनीय एवं अनुकरणीय  मिसाल प्रस्तुत की। 
विगत दिवस अंकित मिश्र को गंभीर हालात में इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया  था। जहां उनके जीवन का संघर्ष सफल नहीं हुआ। उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा जबलपुर में लाया जा रहा है। 
अंतिम यात्रा श्री आलोक मिश्रा के कटंगा कॉलोनी हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित निवास से 28 मार्च 2024 को दोपहर,3 नर्मदा तट ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post