मॉडर्न कल्चुरी के सदस्यों ने गुलाल लगाकर किया स्वागत





जबलपुर/अक्षर सत्ता। मॉडर्न कल्चुरी के सदस्यों ने एक निजी होटल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। सदस्यों का गुलाल से तिलक लगाकर खुशियों से भरा स्वागत किया। जिसमें सभी सदस्यों ने बहुत एंजॉय किया। सभी ने राधा कृष्ण के साथ फूलों वाली होली खेली। गुलाल के सतरंगी कलर और डीजे का म्यूजिक के साथ सबने जोरदार मस्ती की पार्टी की संयोजक सृष्टि जायसवाल, स्वप्निता चौकसे, ममता राय, श्रेया शिवहरे, सीमा जैन, अंजू जायसवाल, निकिता राय, सृष्टि शिवहरे, हिना गुप्ता, स्वाति शिवहरे मौजूद रही।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने