बलदाऊ जी का पूजन कर खेली गई होली




जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर के मिलौनीगंज में मध्य प्रदेश के एकमात्र बलदाऊ मंदिर में बलदाऊ जी का पूजन कर होली खेली गई। मंदिर के पुजारी पं. राजेंद्र गुजराती ने बताया कि होली मिलान कार्यक्रम में पूर्ण विधि विधान से होली खेली गई। जिसमें भक्तजनों ने पुष्प होली और गुलाल से एक दूसरे के चेहरे पर सुंदरता और शांति का प्रतीक रंगों का त्योहार होली ऐतिहासिक जश्न के साथ मनाया गया। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 


Post a Comment

और नया पुराने