जबलपुर/अक्षर सत्ता। अनुआनंद आश्रय फाउंडेशन द्वारा पनागर में अनुराग मिश्रा द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल में उपस्थित बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया गया। बच्चों को होली का रंग गुलाल, पिचकारी एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। रंग गुलाल लगाकर आश्रय फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा होली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। फाउंडेशन के अध्यक्षा सी ललिता, उपाध्यक्ष डॉ. पौलीना पाण्डेय, सचिव मिथिलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार पटेल एवं आरिफ जकारिया की उपस्थिति रही।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें