होली पर जबलपुर से दानापुर और रीवा से चलेगी स्पेशल ट्रेन

     

जबलपुर/अक्षर सत्ता। रंगों के पर्व होली पर जबलपुर रेल मंडल ने लोगों को अपने परिवार के बीच पहुंचने के लिए होली पर स्पेशल यात्री गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। 
  • जबलपुर से बिहार के लिए स्पेशल गाड़ी 
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से बिहार के लिए स्पेशल गाड़ी 19 एवं 26 मार्च को जबलपुर से रवाना की जाएगी जो कि लगभग 12 घंटे बाद दानापुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01705 जबलपुर से 19 मार्च को शाम को 19.45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह गाड़ी जबलपुर से चलकर मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तथा आरा स्टेशनों पर रुकते हुए दानापुर पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन इसी मार्ग से 20 एवं 27 मार्च को दानापुर से चलकर जबलपुर वापस आएगी। 
  • रानी कमलापति स्टेशन से भी जबलपुर होकर दानापुर के लिए ट्रेन
श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह रानी कमलापति स्टेशन से भी जबलपुर होकर दानापुर के लिए ट्रेन नंबर 0166 आगामी 23 एवं 27 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:20 बजे चलकर जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बक्सर मार्ग से दानापुर जाएगी तथा वापसी में भी यह ट्रेन 24 एवं 28 मार्च को दानापुर से चलकर जबलपुर होते हुए रानी कमलापति स्टेशन तक जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को यूपी बिहार जाने में काफी सुविधा प्राप्त होगी। 
  • रीवा से रानी कमलापति के लिए भी स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही रीवा से रानी कमलापति के लिए भी स्पेशल ट्रेन न.02186 भी 23 मार्च को चलाई जा रही है जो की रीवा से दोपहर 12:30 बजे चलकर उसी दिन रात 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर बीना मार्ग से चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन  न .02185 रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे चलकर उक्त मार्ग से होकर रीवा स्टेशन सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी। रेलवे द्वारा चलाई जा रही उक्त होली स्पेशल यात्री गाड़ियों में अग्रिम आरक्षण की  सुविधा भी प्रदान की गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم